अद्यतन दिनांक : 14/03/2010
परियोजना सहायता दल (PFT)
फाइलों को देखने के लिये Adobe Acrobat अनिवार्य है ।
प्रगति प्रतिवेदन :
संकुल
ग्राम
फरवरी 2010 :

विनोद शुक्ला, समन्वयक
बायफ एवं म.प्र. ग्रामीण आजीविका परियोजना दोनों का लक्ष्य गरीब ग्रामीण समुदाय के परिवारों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराना है। इन प्रयासों में बायफ एवं एम.पी.आर.एल.पी. पूरी खरी उतरी है। बायफ द्वारा एम.पी.आर.एल.पी. के सहयोग से जिले में पशु स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दिया है एवं जिले में कड़कनाथ एवं सिरोही बकरों की नस्ल सुधार कार्यक्रम में सराहनीय कार्य किया गये है।
संकुल-सिलावद, जिला-बड़वानी (म.प्र.)
कृष्ण कुमार सेन, सदस्य
आज गरीब परिवारों के चेहरों पर चमक है, जिससे मन खुश हो जाता है। परियोजना का यह कार्य सराहनीय है।

परियोजना ने नये आयाम प्रस्तुत किये है, जिससे ग्रामीणों में विश्वास बना है।
शैलेन्द्र नीमा, सदस्य
संकुल- सिलावद, जिला-बड़वानी (म.प्र.)
फोन - (07290) 236349, ई-मेल : pftsil@rediffmail.com


